बीडीओ ने गांव व विद्यालय का किया निरीक्षण
विकास खंड के ग्राम पंचायत महली में शुक्रवार को बीडीओ तारा देवी ने एक ही परिसर में स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय की जांच किया।...
सिद्धार्थनगर: विकास खंड के ग्राम पंचायत महली में शुक्रवार को बीडीओ तारा देवी ने एक ही परिसर में स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय की जांच किया।
बीडीओ ने सबसे पहले शिक्षक उपस्थिति एवं छात्र उपस्थिति रजिस्टर के साथ मध्यान्ह भोजन रजिस्टर का जांच किया। इस दौरान प्राथमिक में पंजीकृत 85 के सापेक्ष 75 व जूनियर में 51 के सापेक्ष 38 बच्चे उपस्थित मिले। मध्यान्ह भोजन मीनू अनुसार बना मिला। बीडीओ ने कक्षा पांच के छात्रा पूजा, दिव्या, छात्र अशरफ, मनीष यादव, शिवप्रकाश व कक्षा छह की छात्रा पुष्पावती, बबिता, कक्षा सात के नीरज, बृजेश, धीरज से पाठयक्रम से प्रश्?न किया। बच्चों ने बीडीओ के सवाल का सही जवाब दिया। बीडीओ विद्यालय परिसर में स्वच्छता व सुंदर पुष्प को देख प्रशंसा किया। गांव में शौचालय व स्वच्छता व्यवस्था का जांच किया। बीडीओ ने शौचालय पाने वाले लाभार्थियों से शौचालय का नियमित रुप से प्रयोग करने के साथ ही गांव की स्वच्छता व्यवस्था में अपना योगदान देने को कहा। एडीओ पंचायत रामशंकर वर्मा, प्रधान सोल्हू यादव, पूर्व प्रमुख अमरजीत, प्रधानाध्यापक छेदीमल्ल, कमलभान पटेल, सहायक अध्यापक विनायक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।