सप्ताह भर से डेढ़ सौ विद्यालयों में नहीं बन रहा एमडीएम
परिषदीय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की धनराशि न मिलने से समस्या है। कन्वर्जन कास्ट न मिलने से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भोजन नहीं बन पा रहा है। एक सप्ताह से अधिक समय से करीब डेढ़ सौ से अधिक विद्यालयों में दोपहर का भोजन न बनने की सूचना है।...
संतकबीर नगर : परिषदीय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की धनराशि न मिलने से समस्या है। कन्वर्जन कास्ट न मिलने से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भोजन नहीं बन पा रहा है। एक सप्ताह से अधिक समय से करीब डेढ़ सौ से अधिक विद्यालयों में दोपहर का भोजन न बनने की सूचना है।
विभागीय लापरवाही से अभी तक विद्यालयों के खाते में पैसा नहीं पहुंचा है। जबकि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में धनराशि पहुंचनी थी। पैसा न मिलने पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने मध्याह्न भोजन का विरोध भी जताया। करीब तीन से छह माह तक बकाया होने से शिक्षक परेशान है। पांच से 60 हजार रुपये बकाया का हवाला देकर ब्लाक संसाधन केंद्रों पर शिकायत दर्ज कराया है। अब प्रधानाध्यापक दैनिक अनुश्रवण प्रणाली पर भी संख्या शून्य प्रदर्शित कर रहे हैं। जिला समन्वयक, मध्याह्न भोजन धीरेंद्र प्रताप चंद ने बताया कि विद्यालयों में एमडीएम के लिए शिक्षकों के खाते में कन्वर्जन कास्ट भेजी जाती है। प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। बुधवार तक खाता में धनराशि पहुंच जाएगी। इसकी सूचना संबंधित प्रधानाध्यापकों व प्रभारियों को दी गई है।
----------
शीघ्र मिलेगी धनराशि
बीएसए सत्येंद्र कुमार ¨सह ने कहा कि धन खाता में भेजा जा रहा है। शीघ्र ही शिक्षकों की समस्या दूर होगी। व्यवस्था में कहीं से कोई कमी नहीं आने पाएगी।