बरेली : शिक्षिका का हेडमास्टर पर उत्पीड़न का आरोप, कहता है- बेटी संग घर आओ मैडम
बरेली । जसोली स्कूल की अनुदेशिका का मामला अभी निपटा भी नहीं कि प्राथमिक स्कूल नेकपुर द्वितीय में सहायक अध्यापिका ने भी एक अन्य प्राथमिक स्कूल के हेडमास्टर पर उत्पीड़न का आरोप जड़ दिया। सहायक अध्यापिका ने खंड शिक्षा अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि वह एक विधवा महिला हैं। 31 मार्च को उनका रिटायरमेंट है। एक अन्य स्कूल का हेडमास्टर उन्हें 7 वर्ष से परेशान कर रहा है। हेड ने मुझे बहला-फुसलाकर 30 हजार रुपये लिए थे। जो अभी तक वापस नहीं किए। मैं जब उनसे पैसे मांगती हूं तो कहते हैं कि घर आकर पैसे ले जाओ। मेरी बेटी की भी शादी होने वाली है। उसको भी घर लाने को कहते हैं। वो मेरी बेटी को भी लगातार परेशान कर रहे हैं। मैंने जब उनकी बात नहीं मानी तो मुझ पर विभागीय कार्रवाई कराने की बात कहने लगे। सहायक अध्यापिका ने न्याय दिलाने की मांग करते हुए बीएसए को भी पत्र दिया है।
अनुदेशिका के आरोप की जांच करेंगे बीईओ
शिक्षक नेता और प्राइमरी स्कूल जसोली के प्रधानाध्यापक हरीश बाबू शर्मा पर लगे आरोपों की जांच बीईओ राजीव श्रीवास्तव को दी गई है। अनुदेशिका ने शिक्षक नेता पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। परेशान होकर अनुदेशिका ने आत्महत्या की धमकी दी तो हड़कम्प मच गया। उधर विवाद के बाद स्कूल स्टाफ ने खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र को पत्र दिया। स्टाफ का कहना है कि 2 जनवरी को अनुदेशिका ने बच्चों के सामने हंगामा काटा। कुर्सियां और कलमदान को तोड़ा गया। बच्चों को खाना खाने से रोकने की असफल कोशिश की गई। हम लोगों को हरीश बाबू की कार्यशैली से परेशानी नहीं है। इसके बाद स्टाफ सीडीओ और बीसीए से भी मिला।