प्रदर्शनकारियों ने फूंका आंदोलन का बिगुल, विरोध में बांटे फूल
बलरामपुर : सोमवार का दिन प्रदर्शनकारियों के नाम रहा। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया। आधुनिकीकरण शिक्षक संघर्ष समिति ने बकाया मानदेय भुगतान के लिए भूख हड़ताल शुरू कर दी। उधर स्वास्थ्य विभाग में तैनात संविदा कर्मियों ने भी समान कार्य-समान वेतन सहित छह मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।
पुरानी पेंशन बहाली को भरी हुंकार :
-कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी-पुरानी पेंशन बहाली मंच के आह्वान पर आंदोलनरत कर्मचारियों व शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाल करें, नहीं तो गद्दी छोड़ने के लिए तैयार रहें की आवाज बुलंद कर हुंकार भरी। गोंडा मार्ग जाम कर कोतवाली नगर में गिरफ्तारी दी। मंच के संयोजक वीएन उपाध्याय ने कहाकि सीएम के आश्वासन पर दो माह का समय दिया गया था, लेकिन सरकार ने कोई सार्थक पहल नहीं की। छह से 12 फरवरी तक हड़ताल चलेगी। मंच के जिलाध्यक्ष ज्ञानसागर पाठक ने कहाकि सरकार की नई पेंशन नीति स्वीकार नहीं है। इसके बाद कोतवाली नगर के सामने गोंडा मार्ग जाम कर प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दी। जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया।
मदरसा शिक्षकों ने शुरू की भूख हड़ताल :
आधुनिकीकरण शिक्षक संघर्ष समिति ने बकाया मानदेय को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो वाला बैनर लगाकर अटल की कर्मभूमि से अटल के सपने को पूरा करने के संघर्ष का स्लोगन लिखाकर भूख हड़ताल शुरू किया है। संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव ने कहाकि तीन साल से मानदेय का भुगतान नहीं मिला। 24 जनवरी तक भुगतान न मिला तो शिक्षक निर्जल हड़ताल शुरू कर देंगे। शिक्षकों ने नगर के झारखंडी मंदिर, काली माता मंदिर व जामा मस्जिद जाकर आशीर्वाद मांगा। अटल भवन भाजपा कार्यालय पहुंचकर लोगों को गुलाब का फूल देकर मानदेय की मांग की।
संविदा कर्मियों ने खोला मोर्चा :
-उप्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्र व आरएनटीसी संघ के मंडल अध्यक्ष सूर्य मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में कर्मचारी सोमवार को सीएमओ कार्यालय पहुंचे। कर्मियों ने आउटसोर्सिंग व ठेकेदारी प्रथा को बंद करने, संविदा कर्मियों को स्थायी पद पर समायोजित करने एवं संविदा कर्मी के मृतक आश्रित को अनुकंपा की नौकरी दिए जाने की मांग की। हड़ताल से टीकाकरण प्रभावित रहा। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मचारियों के न होने से मरीज निराश होकर लौट गए।
Posted By: Jagran