फैंसी ड्रेस में नवोदय व रंगोली में गिरहिया विद्यालय को मिला पहला स्थान
जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकरंजन महोत्सव में सोमवार को सांस्कृतिक के साथ कला, शिक्षण व परिधान क्षेत्र में रूचि रखने वाले बच्चों की भी प्रतियोगिताएं हुई जिसमें जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्रओं ने हिस्सा लिया।1फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता: नवोदय विद्यालय ने पहला, लिटिल फ्लावर स्कूल ने दूसरा व कास्मोपोलिटन स्कूल ने तीसरा स्थान। 1रंगोली : पूर्व मा.वि. गिरहिया - पहला, पंडित दीनदयाल इंटर कालेज ने दूसरा व कास्मोपोलिटन स्कूल ने तीसरा स्थान। 1चित्रकला : नवोदय के राजेश वर्मा को पहला, पूर्व मा. वि. गोधवल की सुधा को दूसरा व हालमार्क स्कूल की पलक गुप्ता ने तीसरा स्थान। 1निबंध : (सीनियर वर्ग) जीएसवीएस कालेज के तन्मयदेव पटेल को पहला, साधुशरण भारद्वाज के अम्ब्रीश चौधरी व लिटिल फ्लावर की साधना राज ने संयुक्त रूप से दूसरा व सेंट जेवियर्स की शबनम खातून ने तीसरा स्थान। 1निबंध : (जूनियर वर्ग) - बजरंगी सिंह इंटर कालेज की अदिती तिवारी ने पहला, पूर्व मा.वि. गिरहिया की गुड़िया यादव ने दूसरा तथा कार्मल इंटर कालेज की स्वाति चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।1स्थानीय कलाकारों ने भी लुभाया :लोकरंजन महोत्सव में सायंकाल स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा को मंच पर प्रदर्शित किया। पवन विश्वकर्मा व विवेक कुमार ने शास्त्रीय गीत, शिवम तिवारी, गोरख पांडेय, विजय कुमार, रीना जायसवाल, सत्यप्रकाश साहू, पूजा जायसवाल ने लोकगीत, सविता गुप्ता ने जनजागरण गीत, राजाराम भारती व संदीप कुमार ने बिरहा, दिग्विजय मौर्य ने शिक्षा विकास गीत,मनोज दूबे ने सूफी गीत, अनिल शर्मा ने बारहमासा, नेहा चौहान ने पूर्वी गीत, अश्विनी धर दूबे ने संस्कृति गीत, कैलाश रसिया ने फरूआही, अविनाश मिश्र ने मिमिक्री, विशाल कुमार ने निगरुण तथा किसान आदर्श कालेज बेलवा व गायत्री परिवार ने नाटक के माध्यम से दर्शकों को लुभाने का प्रयास किया।महोत्सव में रंगोली बनाती छात्रएं ’ जागरण’>>निबंध में तन्मय देव पटेल व अदिती तिवारी को पहला स्थान 1’चित्रकला में राजेश वर्मा को मिला पहला स्थान