शिक्षा के मंदिर में छात्रों से लगवाया जा रहा झाड़ू
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : शिक्षा के मंदिर में पठन-पाठन की जगह छात्रों से झाड़ू लगवाए जा रहे हैं। इसका वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, महकमे में हड़कंप मच गया है। स्कूल के स्टाफ जहां चुप्पी साध गए, वहीं शिक्षा विभाग के अफसर हतोत्साहित हैं। पिछले एक सप्ताह के अंदर इस तरह का दूसरा मामला संज्ञान में आया है। इसके पूर्व मार्टीनगंज ब्लाक में एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों से ईट ढुलवाए जा रहा थे। अभी इसके विरुद्ध नोटिस की कार्रवाई चल ही रही थी कि दूसरा मामला सामने आने पर विभाग पर अंगुलियां उठनी शुरू हो गई हैं।
यह मामला अतरौलिया विकास खंड के अतरौलिया प्राथमिक विद्यालय प्रथम इंग्लिश मीडियम का है। नगर पंचायत अतरौलिया में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम में कई दिनों से विद्यालय में अध्ययन कर रहे बालक-बालिकाओं से विद्यालय की साफ-सफाई कराई जा रही है। इसे लेकर छात्र आक्रोशित हैं, लेकिन वह मजबूर हैं। सुबह विद्यालय खुलने के बाद सर्वप्रथम बच्चों के हाथों में झाड़ू थमा दिया जाता है और विद्यालय की सफाई कराई जाती है, जबकि पूरे ब्लाक में सफाईकर्मियों की फेहरिश्त है। ऐसे में सफाईकर्मी क्या कर रहे हैं। इस संबंध में पूछने पर कोई भी विद्यालय का स्टाफ कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ। इसका वीडियो फेसबुक व वाट्सएप पर वायरल हो गया और चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र त्रिपाठी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जांच कर मामले में दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। ''शिक्षा के मंदिर में छात्र-छात्राओं से झाड़ू लगवाना बेहद ही संवेदनशील मामला है। इस तरह का कार्य करने वाले किसी भी अध्यापक व प्रधानाध्यापक को बख्शा नहीं जाएगा। इसकी जांच कराकर दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।''
-देवेंद्र कुमार पांडेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी।
Posted By: Jagran