पुरानी पेंशन के लिए शिक्षकों व कर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस
महराजगंज: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैन...
महराजगंज: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले शिक्षकों व कर्मचारियों ने सोमवार को जिला मुख्यालय से सक्सेना चौक तक मशाल जुलूस निकाल कर विरोध जताया। समिति से जुड़े जिम्मेदारों ने कहा कि यदि सरकार ने अविलंब इस पर निर्णय नहीं लिया तो छह फरवरी से कर्मचारी व शिक्षक हड़ताल पर चले जाएंगे।
समिति के संयोजक श्रीभागवत ¨सह ने कहा कि जब तक सरकार पुरानी पेंशन को बहाल न कर दे तब तक उस पर दबाव बनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों व कर्मचारियों की है। जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी ने कहा कि सरकार के विरुद्ध एकजुट रहकर ही सफलता पाई जा सकती है। बैजनाथ ¨सह ने कहा कि पुरानी पेंशन को पाना सभी शिक्षकों व कर्मियों का अधिकार है। जगदीश पटेल ने कहा कि पुरानी पेंशन की सफलता के लिए सभी को पूरी मजबूती से आगे आना होगा। इस दौरान अभय दूबे, गोपाल पासवान, उमेश शाही, महेंद्र वर्मा, नागेंद्र प्रसाद, भगवंत, विकास ¨सह, लालबिहारी, रामसुग्रीव, पारस यादव, समीउद्दीन, संजयमणि त्रिपाठी, मनौवर अली, श्रीप्रकाश पटेल, प्रद्युम्न ¨सह आदि मौजूद रहे।