औरैया : संविलयन में छिन जाएगी कई हेडमास्टरों की कुर्सी
हिन्दुस्तान टीम,औरैया । परिषदीय विद्यालयों की संविलयन प्रक्रिया में जिले के कई प्राथमिक विद्यालयों के हेडमास्टरों की कुर्सी छिन जाएगी। एक ही परिसर में संचालित होने वाले परिषदीय विद्यालयों का संविलयन करने का निर्णय लिया गया है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को एक परिसर में संचालित विद्यालयों का संविलयन की कार्रवाई करने के लिए सभी सूचनाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा निदेशक बेसिक के निर्देशानुसार एक ही परिसर में संचालित किए जा रहे परिषदीय विद्यालयों का संविलयन करने का निर्णय लिया है। संविलयन प्रक्रिया में एक परिसर में संचालित होने वाले प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय का संविलयन किया जाएगा। विद्यालय कक्षा एक से आठ तक संचालित कराया जाएगा। संविलयन प्रक्रिया के बाद संचालित होने वाले कक्षा एक से आठ तक के विद्यालय में एक ही प्रधानाध्यापक रहेगा। जो विद्यालय की क्रिया कलापों की देखरेख करेगा। इस प्रक्रिया से जिले में करीब दो सैकड़ा विद्यालयों का सांवलयन किया जाएगा। बीएसए एसपी सिंह ने एक परिसर में संचालित परिषदीय विद्यालयों का संविलयन कराने और विद्यालयों की पूरी जानकारी के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जिससे संविलयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा सके। संविलयन प्रक्रिया में बड़ी संख्या मे हेडमास्टरों के हाथ से विद्यालय की कमान छिन जाएगी।
वरिष्ठतम हेडमास्टर को मिलेगी विद्यालय की कमान
औरेया। एक परिसर में संचालित किए जा रहे परिषदीय विद्यालयों का संविलयन करने के बाद वरिष्ठतम हेडमास्टर को विद्यालय की कमान सौंपी जाएगी। हेडमास्टर पूरे विद्यालय में एक ही रहेगा। संविलयन के बाद कक्षा एक से आठ तक एक ही विद्यालय माना जाएगा।
आरटीई मानक से होगी शिक्षकों की तैनाती
औरैया। आरटीई मानक के अनुसार संविलयन के बाद संचालित किए गए विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। आगामी 30 सितंबर को छात्र संख्या के अनुसार शिक्षकों की तैनाती के लिए पद सृजित होगे। प्िॉलहाल विद्यालयों में जो पद सृजित हैं उनमें बदलाव नहीं किया जाएगा। सृजित पदों की स्थिति यथावत रहेगी।