प्रयागराज से आई टीम ने प्रश्न पत्रों का किया मिलान
आजमगढ़ : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के मद्देनजर शहर के शिब्ली इंटर कालेज के स्ट्रांग रूम में रखे प्रश्न पत्रों का मिलान करने के लिए सोमवार को प्रयागराज से टीम यहां पहुंची।
टीम ने स्ट्रांग रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया और यहां की सुरक्षा को लेकर संतोष व्यक्त किया। इसके बाद डीआइओएस डा. वीके शर्मा को फोन किया। टीम ने स्ट्रांग रूम का ताला खोलवाया। इस दौरान टीम ने शनिवार को आए एक ट्रक प्रश्न पत्र का मिलान किया। सभी बंडलों को बारीकियों से देखा। यह भी मिलान किया कि जितना बंडल वहां से भेजा गया था वे यहां सुरक्षित पहुंचे हैं या नहीं। टीम ने कहा कि अभी और प्रश्न पत्र आने हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सोमवार की देर शाम एक ट्रक और प्रश्न पत्र पहुंच गया है। इसे भी स्ट्रांग रूम में रखा जा रहा है।
Posted By: Jagran