मिर्जापुर : बांह पर कालीपट्टी बांध शिक्षकों ने जताया विरोध
जागरण संवाददाता, मीरजापुर : पेंशन से वंचित शिक्षको ने सोमवार को नव वर्ष नहीं मनाया और बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए शिक्षण कार्य किया। आल टीचर्स एंड इम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन अटेवा के जिलाध्यक्ष शशांक ¨सह ने कहा कि सरकार शिक्षकों व कर्मचारियों को बुढ़ापे में सम्मान और स्वाभिमान से जीने के लिए पुरानी पेंशन को लागू करें।
मंडल अध्यक्ष अंजना ¨सह ने कहा कि पुरानी पेंशन लागू होने तक आंदोलन जारी रहेगा। आल टीचर्स एंड इम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन अटेवा और नेशनल मुवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत्वावधान में देश भर के 60 लाख युवा पेंशन विहीन कर्मचारी, अधिकारी और शिक्षक एक जनवरी 2004 से बंद पुरानी व्यवस्था को समाप्त करने पर विरोध जता रहे है। इसके लिए नए साल में सभी कर्मचारी और शिक्षकों ने अपने अपने स्कूलों पर बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। कहा कि पुरानी पेंशन को लागू कराने के लिए आगामी 28 जनवरी 2019 से महाअभियान दिल्ली से शुरु होगा। पुरानी पेंशन बहाल होने तक आंदोलन चलता रहेगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शशांक ¨सह, अभिषेक ¨सह, शशांक पटेल, दीपक ¨सह, कंचन चौधरी, राजेश ¨सह, कमलेश प्रजापति, विमल, राकेश पटेल, सुनिता यादव, अमर, कन्हैया लाल, सुभाष दुबे, महेश पांडेय आदि ने अपने अपने स्कूलों पर बांह में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।