निरीक्षण में नदारद मिले चार शिक्षक
सिंहपुर (अमेठी): खंड शिक्षाधिकारी ने आधा दर्जन से अधिक परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में चार शिक्षक नदारद मिले। बीईओ ने लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए बीएसए को पत्र लिखा है।
बुधवार को खंड शिक्षाधिकारी रियाज अहमद के औचक निरीक्षण में एक बार फिर शिक्षकों की लापरवाही भरा रवैया खुलकर सामने आया। कई स्कूलों में कार्यरत अध्यापक निरीक्षण के दौरान विद्यालय में उपस्थित नही रहे। बीईओ सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय पहुंचे, जहां नियुक्त शिक्षिका अनुराधा वर्मा अनुपस्थित मिलीं। इसके पश्चात पूर्व माध्यमिक विद्यालय करन गांव का जायजा लिया। यहा भी सहायक अध्यापक सुरेश चंद्र व शिक्षिका गरिमा मिश्रा विद्यालय से नदारद मिली, जबकि पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहुआ, प्राथमिक विद्यालय युसुफ नगर और करन गाव में सब कुछ दुरुस्त मिला और अध्यापक गण शिक्षण कार्य मे मशगूल दिखे। वहीं प्राथमिक विद्यालय मत्तेपुर में नियुक्त सहायक अध्यापक शशिकांत निरीक्षण के समय विद्यालय में मौजूद नही पाए गए। बीईओ ने शिक्षकों की लापरवाही देख गहरी नाराजगी जताई। खंड शिक्षाधिकारी ने बताया कि स्कूलों की जाच आख्या जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी।
Posted By: Jagran