दो शिक्षिका समेत चार पर तबादले की गाज
उन्नाव : जिले के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव राजन शुक्ल ने रविवार को सिकंदर...
जागरण संवाददाता, उन्नाव : जिले के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव राजन शुक्ल ने रविवार को सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक के स्मार्ट गांव मरौंदा मझवारा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। शिकायतों पर दो प्रधान शिक्षिका, एडीओ समाज कल्याण और आंगनबाड़ी सुपर वाइजर को हटाने का निर्देश दिया। सड़क खराब होने पर लोनिवि के अभियंता को चेतावनी दी। शुक्लागंज सीएचसी का निर्माण कार्य अधूरा मिला, शवदाह गृह का निर्माण कार्य सुस्त मिलने पर दोनों कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को फटकार लगाई। डॉक्टरों की तैनाती न होने पर सीएमओ की क्लास ली।
नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव डीएम देवेंद्र कुमार, एसपी हरीश कुमार ओर सीडीओ के साथ मरौंदा मझवारा गांव पहुंचे। बेसिक स्कूल परिसर में लगी चौपाल में ग्रामीणों से सीधा संवाद कर शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, राशन वितरण, स्कूलों की पढ़ाई, पोषाहार वितरण का सत्यापन किया। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाई ठीक न होने की शिकायत पर प्रधानाध्यापिका इंदु पांडेय और इंद्राणी देवी के अलावा एडीओ समाज कल्याण कल्याण सूर्यमणि व आंगनबाड़ी सुपरवाइजर अनीता को ब्लाक से बाहर तबादले का आदेश दिया। एसडीएम को पोषाहार वितरण जांचने को कहा। विद्युतीकरण को लेकर एडीओ को फटकार लगाई। अपने धन से शौचालय बनाने वाले ग्रामीणों को सम्मानित किया। उन्होंने वाल्मीकि आश्रम जानकी कुंड पहुंच कर माथा टेका। सीडीओ प्रेमरंजन, डीपीआरओ, बीएसए समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
----------------
शवदाह गृह और नमामि गंगे का निर्माण देखा
- शुक्लागंज सीएचसी के मुआयने में प्रमुख सचिव ने डॉक्टरों के आवास अधूरे मिलने पर कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद के एई एजाजुद्दीन को फटकारा। सीएमओ को नेत्र चिकित्सक व फिजीशियन तैनात करने को कहा। बालूघाट में शवदाह गृह के निर्माण कार्य की प्रगति सुस्त होने पर कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर तनवीर को लताड़ लगाई। कोतवाली के निरीक्षण में एसपी हरीश कुमार को कंडम वाहनों का निस्तारण कराने को कहा।
----------------
निर्माण का धन टैक्स में खर्च
- सीएचसी का कार्य आधा अधूरा क्यों है इस सवाल पर सीएमओ ने बताया कि 64 लाख रुपया लगना है, 38 लाख रुपया टैक्स के मद में चला गया है, जिसे वापस लिया जा रहा है। 26 लाख की और जरूरत है। डीएम ने एई एजाजुद्दीन को काम में देरी के लिए आड़े हाथ लिया।
----------------
बालूघाट पर जाम में काफिला फंसा
- नमामि गंगे प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने के बाद वापस लौटने पर बालूघाट के निकट नवीन पुल मोड़ पर जाम लग गया। प्रमुख सचिव की कार तो किसी तरह निकल गई लेकिन पीछे चल रहे डीएम, सीडीओ, एसडीएम व एसपी फंस गए