पुरानी पेंशन की मांग को लेकर गरजे कर्मचारी
बस्ती: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों और कर्मचारियों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। कलेक्ट्रेट पहुंच सांकेतिक गिरफ्तारी दी। बाद में प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा।
कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी-पुरानी पेंशन बहाली मंच और संयुक्त संघर्ष संचालन समिति ने अलग-अलग स्थानों पर धरना देकर पुरानी पेंशन नीति लागू करने की मांग की। शास्त्री चौक पर मंच ने धरना प्रदर्शन किया। मंच के अध्यक्ष मस्तराम वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दो माह के भीतर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने का आश्वासन दिया था। 28 जनवरी को बीएसए कार्यालय परिसर से शाम को मशाल जुलूस निकालकर कर्मचारी, शिक्षक 6 फरवरी को महा हड़ताल पर जाने का संकल्प लेंगे। मंच के संयोजक चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि सांसद विधायक तीन-तीन पेंशन ले रहे हैं,वहीं कर्मचारी और शिक्षकों को पेंशन की सुविधा से दूर कर दिया गया है। कर्मचारी नेता प्रताप नरायन शुक्ल, रामअधार पाल, तौलू प्रसाद, बालकृष्ण ओझा, अरुणेश पाल, अमरनाथ गौतम, अखिलेश पाठक, रामसूरत यादव, राजेश यादव, मनोज यादव, श्याम विहारी चौधरी व अजय आर्य ने अपनी बात रखी।
संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के बैनर तले बीएसए कार्यालय परिसर में शिक्षकों व कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन करने के बाद कलेक्ट्रेट का रूख किया। जहां सांकेतिक गिरफ्तारी दी। समिति अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि 24 जनवरी को शिक्षक, कर्मचारी विकास भवन का घेराव कर गिरफ्तारी देंगे। कहा, जब जन प्रतिनिधि पेंशन के हकदार हैं तो कर्मचारी क्यों नहीं। 24, 28, 31 जनवरी एवं 5 फरवरी को शिक्षक व कर्मचारी विद्यालयों, कार्यालयों में तालाबंदी कर गिरफ्तारी देंगे। राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष सुनील पांडेय, कर्मचारी नेता शिवशंकर, अरुणदेव शुक्ल, का.केके तिवारी, अशर्फीलाल, अतुल पांडेय, तौआब अली, सोमईराम, शैल कुमार शुक्ल, राघवेंद्र ¨सह, अभय ¨सह यादव, राजकुमार ¨सह, अभिषेक उपाध्याय, प्रकाश चंद्र शुक्ल, महेश कुमार, संतोष शुक्ल व नरेंद्र पांडेय ने भी विचार व्यक्त किए।
Posted By: Jagran