प्राथमिक स्कूलों की बच्चों की प्रतिभा को परखा
मानव संसाधन विकास मंत्रालय से नीति आयोग की संयुक्त सलाहकार पूनम श्रीवास्तव ने अपने दो दिवसीय कार्यक्रम में जनपद आईं हैं। पहले दिन नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकों पर जनपद के परिषदीय विद्यालयों चल रहे कार्यों का जायजा प्राथमिक विद्यालय बहुअरा, प्राथमिक विद्यालय दुरावलखुर्द खुर्द और उच्च प्राथमिक विद्यालय ढुटेर पर पहुंचकर लिया। इससे पूर्व उन्होंने जिलाधिकारी अमित कुमार ¨सह से मुलाकात की और जनपद में शिक्षा के सुधार में किए जा रहे प्रयासों के बारे में जाना। जिलाधिकारी ने उन्हें बताया की वर्तमान में मिशन सोन स्कूल कायाकल्प के तहत प्रथम चरण में 200 विद्यालयों के भौतिक परिवेश को आदर्श रूप दिया जा रहा है।...
जागरण संवाददाता, सोनभद्र : मानव संसाधन विकास मंत्रालय से नीति आयोग की संयुक्त सलाहकार पूनम श्रीवास्तव ने दो दिवसीय कार्यक्रम में जनपद में हैं। पहले दिन नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकों पर जनपद के परिषदीय विद्यालयों के चल रहे कार्यों का जायजा प्राथमिक विद्यालय बहुअरा, प्राथमिक विद्यालय दुरावलखुर्द खुर्द और उच्च प्राथमिक विद्यालय ढुटेर पर पहुंचकर लिया। इससे पूर्व उन्होंने जिलाधिकारी अमित कुमार ¨सह से मुलाकात की और जनपद में शिक्षा के सुधार में किए जा रहे प्रयासों के बारे में जाना। जिलाधिकारी ने उन्हें बताया की वर्तमान में मिशन सोन स्कूल कायाकल्प के तहत प्रथम चरण में 200 विद्यालयों के भौतिक परिवेश को आदर्श रूप दिया जा रहा है। इसमें छात्रों और शिक्षकों के लिए शौचालय पेयजल की सुविधा को सुनिश्चित किया जा रहा है। 14 वें वित्त के मद से इन विद्यालयों में कोटा टाइल्स और बाला का कार्य कराया जा रहा है। वर्तमान सत्र के अंत तक समस्त 2458 परिषदीय विद्यालयों मे विद्युतीकरण कर दिया जाएगा। विगत 2 महीनों में महीनों में में 40 प्रतिशत विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया जा चुका है। संयुक्त सलाहकार पूनम श्रीवास्तव सबसे पहले राबर्ट्सगंज के प्राथमिक और उच्च विद्यालय बहुअरा पहुंचीं और वहां की प्रांगण और विद्यालय के कायाकल्प को देख कर कहा इतना सुंदर सरकारी प्राथमिक विद्यालय मैंने पहली बार देखा है। उन्होंने कक्षा दो और कक्षा तीन के बच्चों से वार्तालाप की और उन्हें जोड़ और घटाना से संबंधित लिखित प्रश्न दिया। जिसे बच्चों ने हल कर दिया बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता से संतुष्ट नजर आई। उन्होंने शिक्षकों की प्रशंसा की।इसके बाद वह घोरावल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खुर्द पहुंचीं और रेलगाड़ी के थीम पर बने यहां बच्चों की उपस्थिति और उनकी हाजिर जवाबी से वे प्रभावित हुईं। खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल उदय चंद राय ने जनपद और ब्लॉक में चल रहे मिशन सोन छात्र उपस्थिति 80 प्रतिशत बताया। साथ ही घोरावल ब्लॉक की विभिन्न गतिविधियों और उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। इस पर उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी के लगन और नेतृत्व क्षमता की सराहना की। घोरावल ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय ढुटेर पर स्थापित विज्ञान और गणित प्रयोगशाला का निरीक्षण किया गया। बच्चों के अंग्रेजी भाषा के विकास का स्तर जानने के लिए उन्होंने बच्चों से थैंक यू और गुड आफ्टरनून की स्पे¨लग को लिखवा कर देखा। बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचिरस.
उन्होंने सराहा की। विकास भवन में पीरामल सोनभद्र और चित्रकूट एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की। इसमें पीरामल सोनभद्र के योगेंद्र चौबे सीनियर प्रोग्राम लीडर ने बताया कि शिक्षा विभाग के प्रशासनिक और शैक्षणिक सहयोग के लिए जनपद सोनभद्र में उत्तर प्रदेश का पहला वर्चुअल फील्ड सपोर्ट विकास भवन में स्थापित किया गया है जो फरवरी माह से कार्य करना प्रारंभ कर देगा। संयुक्त सलाहकार अपने निरीक्षण के दूसरे दिन वह दुद्धी ब्लॉक का दौरा करेंगी। नीति आयोग द्वारा जनपद में नियुक्त पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर सुहैल अंसारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र डा. गोरखनाथ पटेल, खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल उदय चंद राय व सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय से जिला समन्वयक डीपी ¨सह और कार्यालय सहायक पुष्पेंद्र मौजूद रहे।