छह शिक्षक समेत सात से जवाब तलब
संवादसूत्र, बलरामपुर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिहर प्रसाद ने चार जनवरी को किए गए निरीक्षण में अव्यवस्था मिलने पर आठ शिक्षकों को नोटिस जारी की है। एक सप्ताह में जवाब न देने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। उच्च प्राथमिक विद्यालय कोड़री के निरीक्षण में सहायक अध्यापक रीता यादव गायब मिली। उच्च प्राथमिक विद्यालय बनघुसरी के निरीक्षण में बच्चों का शैक्षिक स्तर ठीक नहीं मिला।
लालपुर तराई में 114 के सापेक्ष 57 बच्चे ही उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय इटहिया में भी गंदगी दिखी। कायाकल्प योजना के तहत कोई कार्य नहीं कराया गया था। इस पर बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षक के साथ सहायक अध्यापक सोनी वर्मा, देशराज सिंह, राम प्रसाद यादव, उमाशंकर गुप्त, विशाल यादव व शिक्षामित्र भगौती प्रसाद को नोटिस जारी की है।