कुरुक्षेत्र में सम्मानित होंगे नवाचार शिक्षक नीरज चतुर्वेदी
परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक बने अमवार कालोनी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज चतुर्वेदी कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में आगामी तीन फरवरी को देश भर के उत्कृष्ट शिक्षकों के मध्य सम्मानित किये जाएंगे।...
जासं, दुद्धी (सोनभद्र) : परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक बने अमवार कालोनी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज चतुर्वेदी कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में तीन फरवरी को देश भर के उत्कृष्ट शिक्षकों के मध्य सम्मानित किए जाएंगे। सरकारी शिक्षा के बेहतरी के लिए कार्यरत समूह नवोदय क्रांति भारत द्वारा उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेश मोहन ने बताया कि नीरज जी के इस उपलब्धी से जनपद के शिक्षकों का गौरव बढ़ाया है। शून्य निवेश नवाचार के लिए जाने जाने वाले नीरज चतुर्वेदी के लगातार प्रयास एवं बदलाव को जागरण ने सचित्र प्रकाशित कर उनकी सोच को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया हैं। उदाहरण के तौर पर बीते 22 जनवरी के अंक में शिक्षित करने के लिए स्कूल का बदला स्वरूप, शीर्षक से सचित्र समाचार प्रकाशित कर उनके कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया था। बेसिक शिक्षा को लगातार नई ऊंचाई देने के प्रयास में लगे नीरज के साथी शिक्षकों में से सुनील कुमार वर्मा, जितेंद्र चौबे व राजेश पांडे के प्रयासों से प्रेरणा लेने की बात कही। घोरावल ब्लाक के मूल निवासी नीरज को कुरुक्षेत्र, हरियाणा में नवोदय क्रांति भारत के बैनर तले आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक विचार विमर्श एवं पुरस्कार वितरण समारोह में विचार रखने के लिए भी आमंत्रित किया गया है। इसके लिए जनपद के सदर ब्लाक से कमलेश गुप्ता एवं चोपन ब्लाक से जेबा अफरोज को भी आमंत्रित किया गया है।