बीएसए की जांच में गायब मिले शिक्षक
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम ¨सह द्वारा शुक्रवार को बीआरसी अंतर्गत आधा दर्जन प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें पठन पाठन एवं मध्याह्न भोजन की स्थिति जानी साथ ही अध्ययनरत बच्चों से गणित एवं सामान्य ज्ञान की जानकारी लिया। एक शिक्षक, अनुदेशक और शिक्षामित्र गैर हाजिर पाए गए।...
सिद्धार्थनगर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम ¨सह द्वारा शुक्रवार को बीआरसी अंतर्गत आधा दर्जन प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें पठन पाठन एवं मध्याह्न भोजन की स्थिति जानी साथ ही अध्ययनरत बच्चों से गणित एवं सामान्य ज्ञान की जानकारी लिया। एक शिक्षक, अनुदेशक और शिक्षामित्र गैर हाजिर पाए गए।
बीएसए ने बर्डपुर क्षेत्र के आठ परिषदीय विद्यालयों की जांच किया। वह सुबह सबसे पहले पूर्व माध्यमिक विद्यालय मधुबेनिया पहुंचे जहां 193 के सापेक्ष 111 बच्चे उपस्थित मिले वहीं अध्यापिका विजय लक्ष्मी मेडिकल अवकाश पर पायी गईं। अनुदेशक संजय कुमार अनुपस्थित मिले। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सूर्यकुड़िया पहुंचे जहां 104 के सापेक्ष 37 बच्चे उपस्थित रहे बच्चों की उपस्थिति कम होने पर उन्होंने जिम्मेदारों को फटकार लगाई। प्राथमिक विद्यालय सूर्यकुड़िया में 132 के सापेक्ष 60 बच्चे उपस्थित रहे। सहायक अध्यापिका जोहरा छुट्टी पर थीं। रश्मि रावत एक वर्ष के चिकित्सकीय अवकाश पर मिलीं। प्रधानाध्यापक विजय कुमार चौधरी व अन्य मौजूद रहे। दोपहर को प्राथमिक विद्यालय देवरा चौधरी पहुंचे। सहायक अध्यापिका रश्मि वर्मा मातृत्व अवकाश पर मिली, सुनीता रानी अवकाश पर रहीं। प्रधानाध्यापक नगमा बानो सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे। सहायक अध्यापिका कविता चौधरी प्रसूता अवकाश पर मिली। प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे। दोनों विद्यालय में पिछले 19 दिसंबर से ही मध्याह्न भोजन नही बन रहा हैं। तत्काल जिम्मेदारों को राशन सहित कन्वर्जन कास्ट भेजे जाने को निर्देश दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बर्डपुर पहुंचें जंहा पर 196 के सापेक्ष 110 बच्चे उपस्थित रहे। अनुदेशक वीरेंद्र कुमार अवकाश पर मिले। अनुदेशक नीलम कुमारी 4 माह से बिना किसी सूचना के गायब मिलीं। प्रधानाध्यापक रेनू यादव अन्य स्टाफ मौजूद रहे। मॉडल स्कूल बर्डपुर प्रथम पहुंचे तो 237 के सापेक्ष 128 बच्चे उपस्थित रहे। बीएसए ने कहा कि जो शिक्षक अनुदेशक व शिक्षा मित्र अनुपस्थित पाए गए हैं, सभी को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।