स्कूल से गुरु जी और आंगबाड़ी में बच्चे गायब
संवाद सूत्र,मुंगीसापुर: परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने सर्व शिक्षा अभियान को मजाक बना दिया है।...
संवाद सूत्र,मुंगीसापुर: परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने सर्व शिक्षा अभियान को मजाक बना दिया है। अधिकांश शिक्षक विद्यालय जाने में तो लापरवाही बरतते ही हैं ¨कतु कई समय से पहले विद्यालय छोड़ कर चले जाते हैं। जिससे बच्चों का शैक्षिक व बौद्धिक विकास प्रभावित हो रहा है।
गुरुवार को डेरापुर ब्लाक के बिचौलिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में 1:52 पर विद्यालय शिक्षकों के बगैर लावारिस हालत में मिला। वहीं आंगनबाड़ी में एक भी बच्चा मौजूद नहीं था। आंगनबाड़ी की सहायिका रामश्री ने बताया कि विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक शिव शंकर लाल किसी आवश्यक कार्य से गए हुए हैं। साथ ही शिक्षामित्र लक्ष्मी देवी किसी के बीमार होने के चलते जल्दी घर चली गई हैं। मौजूद छात्र-छात्राएं रोशनी, सपना, शाहीन आदि ने बताया कि विद्यालय में 21 छात्र पंजीकृत हैं। जबकि मौके पर 8 छात्र-छात्राएं ही मौजूद थे। छात्र-छात्राओं ने बताया कि मिडडे मील बनता है ¨कतु फल आदि का वितरण नहीं होता है। बीईओ उदय नारायण कटियार ने बताया कि विद्यालय को लावारिस छोड़ने वाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।