पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गरजे शिक्षक
बुलंदशहर: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने आवाज बुलंद की और एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से संगठन की मांग पूरी करने पर जोर दिया। मांग पूरी नहीं होने पर फरवरी माह में आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि शिक्षक लगातार संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। गत दिनों मंच के पदाधिकारियों की प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से भी वार्ता हो चुकी है, लेकिन कोई परिणाम सामने नहीं आया है। शासन स्तर से कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाने के कारण शिक्षकों में रोष व्याप्त है। पुरानी पेंशन लागू कराने के लिए प्रदेशभर में आगामी छह फरवरी से हड़ताल की जाएगी। अगर सरकार चाहे तो संगठन की मांग पूरी कर हड़ताल को टाल भी सकती है, लेकिन सरकार पर सत्ता का नशा चढ़ा हुआ है। इस दौरान अर¨वद कुमार, बाबू ¨सह, देवेंद्र शर्मा, आदित्य कुमार राजपाल, अरूण राठी, कौशल किशोर, हरवीर ¨सह, रामबाबू, महेश, अनीता, सरिता, गीतिका, ¨चतन, सुनीता, ¨पकी व हारून किरमानी आदि मौजूद रहे।
Posted By: Jagran