बच्चों को नया सिखाने के लिए रोज दो घंटे तैयारी करते हैं शिक्षक प्रेम
श्रावस्ती: परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे फर्राटेदार अंग्रेजी बोलें और स्माट...
भूपेंद्र पांडेय, श्रावस्ती: परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे फर्राटेदार अंग्रेजी बोलें और स्मार्ट दिखें। जमुनहा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बैजनाथपुर में तैनात शिक्षक प्रेम कुमार वर्मा ने यह कर दिखाया है। वे खुद दो घंटे होमवर्क करने के बाद स्कूल आते हैं। प्रभावशाली शिक्षण के लिए संसाधनों की कमी अपने वेतन से दूर कर लिया है। यहां के बच्चे अंग्रेजी में प्रार्थना करते हैं। विषय पर पकड़ होने के साथ देश दुनिया के बारे में भी पर्याप्त जानकारी रखते हैं।
विकास क्षेत्र जमुनहा के बदला चौराहा के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय बैजनाथपुर में बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को घर बुलाने जाना पड़ता था। यहां तैनाती के बाद शिक्षक प्रेम कुमार ने स्कूल का कायाकल्प करने की ठानी। प्रधान शिक्षिका इसरत कमर, शिवम शुक्ला, इरफान हुसैन व अतीक अहमद भी सहयोग को तैयार हुए। नामांकन व उपस्थित बढ़ाने के लिए कांवेंट की तर्ज पर शिक्षण शुरू किया। इसके लिए स्कूल में प्रोजेक्टर, साउंड सिस्टम, व्हाइट बोर्ड व मार्कर आदि संसाधनों की व्यवस्था की। छात्र-छात्राओं को आकर्षक पहचान पत्र बनवाकर दिया। शिक्षण में चार्ट पेपर पर आकृतियां बनाकर समझाया जाता है। प्रतिदिन के विषय से संबंधित चार्ट पेपर वे घर से बनाकर लाते हैं। महापुरुषों की जयंती अथवा पुण्य तिथि पर उनके चित्र चार्ट पर बनाकर बच्चों को उनके बारे में बताते हैं। बदलाव के लिए धन की कमी खुद के वेतन से पूरा किया। इसका प्रभाव भी दिखने लगा। सत्र आरंभ में इस स्कूल में कुल 50 छात्र नामांकित थे। अब यह संख्या लगभग 200 पहुंच चुकी है।
यह हैं विशेष कक्षाएं
इस स्कूल में नैतिक शिक्षा, सामान्य अंग्रेजी, ¨हदी, गणित, विज्ञान, शिष्टाचार, शरीर के अंग, मौसम व पर्यावरण पर विशेष कक्षाएं चलाई जाती हैं। प्रार्थना सभा में गाए जाने वाले 40 से अधिक ¨हदी, अंग्रेजी के गीत छात्र-छात्राओं को कंठस्थ है। यहां दैनिक बाल सभा, आज का शब्द, आज का सुविचार, आज की पहेली, आज का इतिहास व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जैसे कार्यक्रम प्रार्थना सभा में होते हैं।