बीएसए के सम्मानित होने पर शिक्षक उत्साहित
बेसिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार व उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाने से सोमवार को सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में शिक्षाधिकारियों व शिक्षकों ने बीएसए का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत कर ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दी।...
जासं,सोनभद्र : बेसिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार व उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाने से सोमवार को सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में शिक्षाधिकारियों व शिक्षकों ने बीएसए का माल्यार्पण कर स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि गतदिनों जिलाधिकारी को महत्वाकांक्षी जनपद में बेहतर काम करने के लिए चैंपियन आफ चेंज पुरस्कार उपराष्ट्रपति द्वारा दिया गया। जिलाधिकारी अमित कुमार ¨सह के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग बेहतर कार्य कर रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक आरएस द्विवेदी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार ¨सह, मनीष शुक्ला, संतोष श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।