मिड डे मील में निकला कीड़ा, एनजीओ को नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ । राजधानी के सरकारी सहायता प्राप्त हनुमान प्रसाद गर्ल्स इंटर कॉलेज में शनिवार को बच्चों को दिए गए मिड-डे-मील में कीड़ा निकला। छात्राओं ने कीड़ा देखकर खाना खाने से इंकार कर दिया। प्रिंसिपल की शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मिड-डे-मील देने वाली संस्था को नोटिस जारी कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हनुमान प्रसाद गर्ल्स इंटर कॉलेज में स्वयं सेवी संस्था छत्तीसगढ़ सामाजिक सेवा संस्थान बच्चों को मिड डे मील देती है। शनिवार को भी सुबह 11 बजे संस्था के कर्मचारी ने मिड-डे मील दिया। खाने में आलू मटर सोयाबीन की मिक्स सब्जी और चावल था। कॉलेज की प्रिंसिपल अपर्णा त्रिपाठी ने बताया कि दोपहर एक बजे वार्षिक परीक्षा खत्म होने के बाद खाना बांटा गया। तभी सब्जी में कीड़ा निकल गया। यह देख छात्राओं ने खाना खाने से इंकार कर दिया। प्रिंसिपल ने कीड़ा निकलने की सूचना बीएसए को फोन पर दी। उसके बाद कीड़ायुक्त मिड-डे-मील को पैकिंग कर बीएसए के पास भेजा। साथ ही संस्था को सोमवार से स्कूल में खाना न देने की हिदायत भी दी।
प्रिंसिपल ने खाने में कीड़ा निकलने की सूचना दी थी। मिड-डे-मील देने वाली संस्था को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।