गोरखपुर : इनोवेटिव पाठशाला के लिए सहायक अध्यापिका को सम्मानित किया गया
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुर । प्राथमिक विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन करने वाली शिक्षिकाओं को बीएसए रोजाना प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर रहे हैं। इस क्रम में बुधवार को सरदारनगर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय करमहा की सहायक अध्यापिका संतोषी पांडेय को ‘इनोवेटिव पाठशाला के तहत बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का अवार्ड दिया गया।
साथ ही बीएसए बीएन सिंह ने ‘इनोवेटिव पाठशाला का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान बीएसए ने कहा कि जिले भर में कुछ स्कूलों में शिक्षिकाओं द्वारा स्कूल में बच्चों के पठन-पाठन को लेकर इनोवेटिव कार्यक्रम का आयोजन कर एक नई दिशा देने का कार्य किया गया है।
अन्य सभी विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाओं को इनसे सीख लेनी चाहिए। यह हमारे लिए बेहद खुशी का दिन है कि हमारे स्कूल के शिक्षकों ने बेहतर पठन-पाठन के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया है।