अब परीक्षा के बाद होगी आवेदन की जांच
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग की चयन पदों की परीक्षा में अब आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी औपबंधिक रूप से शामिल होंगे। इनके आवेदनों की जांच अभिलेख सत्यापन से पहले होगी। आवेदनों की जांच के बाद परीक्षा से बाहर होने वाले तमाम अभ्यर्थियों की शिकायतों को दूर करने के लिए एसएससी ने चयन पदों की परीक्षा से पहले ये अहम निर्णय लिया है। एसएससी ने चयन पदों की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी भी पंजीकृत कर लिए हैं।
चयन पदों के लिए परीक्षाएं एसएससी 16 से 18 जनवरी तक कराएगा। मैटिक स्तरीय परीक्षा 16 जनवरी को दो पालियों में, 17 और 18 जनवरी को पहली पाली में होगी। माध्यमिक स्तरीय परीक्षाएं 17 और 18 जनवरी को दूसरी पाली में व स्नातक स्तरीय परीक्षा 17 और 18 जनवरी को तीसरी पाली में होगी। पहली पाली की परीक्षाएं 10 से 11 बजे तक, दूसरी पाली की दोपहर एक से दो और तीसरी पाली शाम चार से पांच बजे तक होगी। लखनऊ वाराणसी कानपुर आगरा और पटना (बिहार) में परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जाएंगी। मैटिक स्तरीय परीक्षा में कुल 28554 (यूपी में 20854 और बिहार में 7705) अभ्यर्थी, माध्यमिक स्तरीय में 9986 (यूपी में 8102 और बिहार में 1882) व स्नातक स्तरीय परीक्षा में कुल 14081 (यूपी में 11452 और बिहार में 2629) पंजीकृत हैं। एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान ने बताया कि परीक्षा में सभी औपबंधिक रूप से शामिल होंगे। अभिलेखों के सत्यापन से पहले आवेदनों की जांच होगी।