स्कूल से गायब रहने वालों की तैयार करें सूची
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय विद्यालयों से गायब रहने वाले शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और प्रधानाध्यापकों की सूची तैयार होगी। यह निर्देश अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. प्रभात कुमार ने बुधवार को योजना भवन में वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये जिला स्तर के विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि यह भी सूची बनाई जाए कि इस दौरान स्कूल या कार्यालय से गायब रहने वाले कितने लोगों के वेतन की कटौती की गयी है। डॉ. प्रभात ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी खुद और खंड शिक्षा अधिकारियों के जरिये परिषदीय विद्यालयों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित कराएं। अनुशासनहीनता, भ्रष्टाचार और स्कूल से गायब रहना कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।