एबीआरसी करेंगे स्कूलों की मॉनीटरिंग, हुई तैनाती
बाराबंकी : परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था की मॉनीट¨रग बढ़ गई है। स्कूलों पर नजर रखने के लिए प्रति ब्लॉक पांच-पांच ब्लॉक सहसमन्वयक नियुक्ति कर दिए गए हैं। यह एबीआरसी प्रतिदिन स्कूलों का निरीक्षण कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्टिंग करेंगे। जिले में 15 खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय हैं, जिनके अंतर्गत 3056 विद्यालय संचालित हो रहे हैं। खंड शिक्षा कार्यालय पर ब्लॉक समन्वयक के पद खाली थे, इसके कारण परिषदीय विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था पटरी पर नहीं चल रही थी। 59 ब्लॉक सहसमन्वयक (एबीआरसी) तैनात कर दिए हैं। इनकी लिखित परीक्षा हुई थी, जिसमें शिक्षकों ने भाग लिया था। अब परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी ¨सह ने बताया कि ¨हदी, अंग्रेजी, सामाजिक विषय, गणित, विज्ञान के सहसमन्वयक तैनात किए गए हैं। इसमें बंकी क्षेत्र में मनोज कुमार श्रीवास्तव, ललित मोहन, राघवेंद्र प्रताप ¨सह, विपिन कुमार, ऋषि कुमार वर्मा, देवा में रवींद्र कुमार शर्मा, राम सुरेश यादव, विवेक कुमार, दीप शिखा राय एबीआरसी बने हैं। हरख में पशुपति सहाय, विवेक कुमार, अनूप कुमर, मसौली में राज नरायण तिवारी, मनीराम, विवेक कुमार, कमलेश वर्मा, अरूण कुमार, बनीकोडर क्षेत्र में सोम प्रकाश मिश्र, विमलेश कुमार, राजेश कुमार, उदय कुमार, मनीष कुमार नियुक्ति हुए हैं।
दरियाबाद में दिनेश कुमार, अर¨वद ¨सह, प्रदीप कुमार, पूरेडलई क्षेत्र में प्रमोद कुमार के अलावा यहां चार पद रिक्त हैं। ¨नदूरा में उपेंद्र कुमार, सत्यवान कुमार गुप्ता, संदीप कुमार वर्मा, सत्यवान, फतेहपुर में आशीष कुमार, आलोक श्रीवास्तव, पदमजा त्रिपाठी, सूरतगंज जय राज ¨सह, अजीत प्रताप ¨सह, अर¨वद प्रताप ¨सह, परम प्रकाश, धीरेंद्र प्रताप, सिरौलीगौसपुर में रश्मि शुक्ला, बृजेश कुमार शुक्ल, नवीन कुमार, रामनगर क्षेत्र में लक्ष्मी देवी, सुशील कुमार, देवेंद्र ¨सह, अनिल कुमार, फरीदा खातून को जिम्मेदारी दी गई है। सिद्धौर में राघवेंद्र, साहब सरन, शिव कृष्ण, दिलीप कुमार वर्मा, हैदरगढ़ में अश्विनी कुमार शुक्ला, राकेश कुमार, रामसागर रावत, महेंद्र प्रताप ¨सह, त्रिवेदीगंज में विनय कुमार, सत्यदेव त्रिपाठी एबीआरसी बने हैं। नगर क्षेत्र में भी आवेदन न होने से एबीआरसी पद पर नियुक्ति नहीं हो पाई है।