आठ स्कूली वाहनों का चालान, तीन सीज
महराजगंज: डग्गामारी व अवैध वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उप संभागीय परिवहन अधिकारी ने आठ स्कूली वाहनों का चालान और तीन वाहनों को सीज कर दिया है। खबर के मुताबिक प्रभारी उप संभागीय परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में नगर, पनियरा, घुघली, महराजगंज-निचलौल मार्ग, गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर अभियान चलाया गया। अधिकारियों की जांच से हड़कंप मचा रहा। इस दौरान अधिकारियों ने निर्धारित मानक से अधिक छात्र बैठाने, कागज अपूर्ण होने पर सहित विभिन्न कमियां पाए जाने पर वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। प्रभारी उप संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि आठ स्कूली वाहन का चालान किया गया है और तीन वाहनों को सीज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल संचालक वाहनों को दुरुस्त रखें। सीट क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाएं। जो वाहन स्कूलों में चलें, उसका विधिवत रूप से रजिस्टर में अंकन हो। साथ ही उन्होंने कहा कि वाहन स्वामी अपने वाहनों का कागज पत्र, ड्राइ¨वग लाइसेंस आदि दुरुस्त रखें। कोई भी खामियां पाई गई तो वाहन चालान करते हुए सीज करने तक की कार्रवाई की जाएगी।