शिक्षामित्रों के सहारे चल रहे विद्यालय
संतकबीर नगर : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों का अभाव बना हुआ है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय...
संतकबीर नगर : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों का अभाव बना हुआ है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में करीब डेढ़ सौ से अधिक में शिक्षक कम है। प्राथमिक में 113 विद्यालय जहां शिक्षा मित्रों के सहारे चल रहे है वहीं जूनियर में 42 से अधिक विद्यालय एकल हैं। ऐसे में शिक्षा व्यवस्था चुनौती बनी हुई है। प्राथमिक में 260 शिक्षक मिले तो जरूर पर समस्या दूर नहीं हो सकी।
जिले के 1518 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 5,039 शिक्षकों के सापेक्ष महज 26 सौ शिक्षक ही
है। 1075 प्राथमिक विद्यालय में 137 में समस्या है। नौ ब्लाक में पांच-पांच कुल 45 माडल अंग्रेजी विद्यालय चयनित किया गया गया। इन्हें संचालित करने के लिए एक प्रधानाध्यापक के साथ प्रत्येक में चार-चार शिक्षक का मानक नहीं पूरा हो सका। महज 27 प्रधानाध्यापक व 64 सहायक अध्यापकों की तैनाती की जा रही है। एक तरफ जहां एक दो शिक्षक के सहारे विद्यालय चल रहे है वहीं शिक्षकों के अभाव में शिक्षा मित्र व अनुदेशक विद्यालय का ताला खोल रहे है।
---
व्यवस्था बेहतर करने का प्रयास
-प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की संख्या कम है। अंतर जनपदीय स्थानांतरण में 151
शिक्षक गए और महज 18 ही आए। इससे समस्या हुई। अभी 260 शिक्षकों की तैनाती प्राथमिक में हुई है। इससे
व्यवस्था बनाई गई। माडल अंग्रेजी विद्यालय में इन्हीं शिक्षकों को रूचि के आधार पर तैनात किया गया। जो
व्यवस्था है उसमें बेहतर शिक्षा देने का कार्य किया जाएगा।
- सत्येंद्र कुमार ¨सह
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी