सिद्धार्थनगर : शिक्षकों ने बीएसए के खिलाफ भरी हुंकार
सिद्धार्थनगर : जनपद में करीब चार माह पहले नियुक्त शिक्षकों ने कार्य करने के बावजूद अब तक वेतन न मिलने से नाराज हैं। दर्जनों शिक्षकों ने बीएसए के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को दर्जनों शिक्षकों ने डीएम कुणाल सिल्कू से मिलकर वेतन दिलाए जाने की मांग की। शिक्षकों ने कहा कि बीएसए की लापरवाही के कारण उन्हे अब तक वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है।
सौंपे गए पत्र में शिक्षकों ने कहा कि शासन का आदेश है कि दस्तावेजों का आनलाइन सत्यापन किया जाय। सरकार के आदेश का पालन स्थानीय स्तर पर नहीं किया जा रहा है। जबकि बस्ती सहित अन्य जनपदों में आनलाइन सत्यापन के पश्चात तैनात शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जा चुका है। शिक्षकों का कहना है वेतन भुगतान की मांग को लेकर वह कई बार बीएसए से मिल चुके हैं। इसके बावजूद अभी तक टाल-मटोल की नीति अपनाई जा रही है। ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा कि यदि उनके वेतन का भुगतान जल्द नहीं कराया गया तो वह सब बीएसए कार्यालय पर धरना देने को मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।