जिले में तीन साल से अधिक समय से तैनात अफसरों का होगा तबादला
अयोध्या: मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने कहा, जिन अधिकारियों की तैनाती की अवधि जिले में तीन वर्ष से ज्यादा हैं, उन्हें निर्वाचन संबंधी दायित्व न सौंपे। ऐसे अधिकारियों का स्थानांतरण होना है। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए वनरेवल एवं क्रिटिकल मतदेय स्थल का आयोग के निर्देशानुसार लाइव वेबका¨स्टग, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी एवं पैरा मिलेट्री फोर्स के माध्यम से अच्छादित होना है। कलक्ट्रेट सभाकक्ष में वह चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
छह फरवरी के प्रशिक्षण के बारे में तैयार पॉवर प्वांइट प्रजंटेशन (पीपीटी) के बारे में बताया गया। पीपीटी के माध्यम से मतदान कार्मिकों को एक दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत 30 मिनट की परीक्षा होगी, उसका प्रश्नपत्र तैयार होने के बारे में बताया गया। बाराबंकी के नोडल अधिकारी ने स्वीप के माध्यम से पुनरीक्षण से लेकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से युवा मतदाताओं को जागरूक करने के बारे में जानकारी दी गई। पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू बैठक करीब दो घंटे तक चली। जिला निर्वाचन अधिकारी अयोध्या, डॉ. अनिलकुमार ने जिले की निर्वाचन तैयारियों के बारे में जानकारी दी। आयोग के निर्देशानुसार गुरुवार को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बारे में बताया। बैठक में कमिश्नर मनोज मिश्र, अपर आयुक्त सीएल पासी, जिला निर्वाचन अधिकारी अयोध्या, डॉ. अनिलकुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी सुलतानपुर, विवेक, जिला निर्वाचन अधिकारी अंबेडकरनगर सुरेश कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी अमेठी शकुंतला गौतम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बाराबंकी उदयभानु त्रिपाठी समेत निर्वाचन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी समेत सभी अधिकारियों ने गांधी की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
Posted By: Jagran