गोण्डा : श्रावस्ती बीएसए का वेतन रोका
संसू, गोंडा : बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में फर्जी नियुक्ति की जांच में सहयोग न करने पर बीएसए श्रवस्ती के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। देवीपाटन मंडल की सहायक शिक्षा निदेशक ने पत्रवली न उपलब्ध कराने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसके अलावा मंगलवार को विकास भवन सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक की, जिसमें अन्य तीनों जिलों के बीएसए को शिक्षकों का पुलिस सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं।
एडी मृदुला आनंद ने एबीआरसी के अनुश्रवण से जुड़ी पत्रवली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वार्षिक सत्यापन हो। सही ढंग से कार्य न करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जाए। अमान्य स्कूलों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया।