दीवार पर प्रदर्शित होगा विद्यालय से संबंधित विवरण
जिले में संचालित परिषदीय विद्यालयों के दीवारों पर अब विद्यालय से जुड़ी आधारभूत जानकारी उपलब्ध रहेगी। शासन ने शिक्षा व्यवस्था को बेहतर व पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से सभी जिम्मेदारों को दीवारों पर निर्धारित साइज का कालम बनाते हुए जनवाचन, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के नाम तथा बाल अधिकार से जुड़े ¨बदुओं को लिखवाने का निर्देश जारी किया है।...
महराजगंज: जिले में संचालित परिषदीय विद्यालयों के दीवारों पर अब विद्यालय से जुड़ी आधारभूत जानकारी उपलब्ध रहेगी। शासन ने शिक्षा व्यवस्था को बेहतर व पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से सभी जिम्मेदारों को दीवारों पर निर्धारित साइज का कालम बनाते हुए जनवाचन, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के नाम तथा बाल अधिकार से जुड़े ¨बदुओं को लिखवाने का निर्देश जारी किया है।
शासन ने लंबे समय बाद छात्र संख्या के आधार पर ग्रांट जारी करते हुए स्कूलों में सुधार संबंधी कवायद के लिए धनराशि जारी की है। परिषदीय विद्यालयों में कानवेंट की तर्ज पर हो रही रंगाई-पुताई से जहां विद्यालय आकर्षक दिख रहा है, वहीं अध्ययनरत बच्चे भी प्रसन्नचित हैं। रंगाई-पुताई के कार्यों के बीच शासन ने सभी जिलों के बीएसए को पत्र भेजते हुए विद्यालयों में निर्धारित साइज में एसएमसी के सदस्यों का नाम तथा बाल अधिकार से संबंधित सूचनाओं को अंकित कराने का निर्देश दिया है। यह भी कहा है कि विद्यालय में उपलब्ध भौतिक साधन, छात्र नामांकन, विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों, निश्शुल्क यूनिफार्म वितरण, निश्शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों की फोटो समेत संख्या, रसोईयों की संख्या, कंपोजिट स्कूल ग्रांट का विवरण, एमडीएम कन्वर्जन कास्ट, शौचालय, मरम्मत कार्य व इंसीनरेटर समेत 14 ¨बदुओं का विवरण भी विद्यालय के दीवार पर छह फुट लंबाई व चार फुट चौड़ाई में दर्ज कराना सुनिश्चित करें।
----------------------------------------------------
जिम्मेदारों को दिया गया है निर्देश---बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि जिम्मेदारों को जनवाचन व अन्य वाक्यों को लिखवाने संबंधित निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही सभी विद्यालयों पर निर्धारित साइज के मुताबिक वह लिख दिए जाएंगे। विभिन्न रंगों से हो रही रंगाई-पुताई से विद्यालय आकर्षक दिख रहे हैं।