पुरानी पेंशन बहाली के लिए गरजे शिक्षक और कर्मचारी
नई पेंशन स्कीम की जगह पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली की मांग के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों ने सोमवार को विकास भवन के मुख्य गेट के पास धरना दिया। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी-पुरानी पेंशन बहाली मंच के अध्यक्ष विजय प्रताप पाल व संयोजक अंबिका देवी यादव ने कहाकि पुरानी पेंशन पाना हर कर्मियों का अधिकार है, इसे वे लेकर ही रहेंगे।...
संतकबीर नगर: नई पेंशन स्कीम की जगह पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली की मांग के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों ने सोमवार को विकास भवन के मुख्य गेट के पास धरना दिया। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी-पुरानी पेंशन बहाली मंच के अध्यक्ष विजय प्रताप पाल व संयोजक अंबिका देवी यादव ने कहाकि पुरानी पेंशन पाना हर कर्मियों का अधिकार है, इसे वे लेकर ही रहेंगे। मंच के चेयरमैन रामभजन यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर प्रदेश में एक अप्रैल 2005 से नई पेंशन व्यवस्था लागू किया जाना कर्मचारियों के हित में नहीं है।
केंद्र सरकार राजकोषीय घाटे का बहाना बनाकर नई पेंशन स्कीम के पक्ष में मनगढ़ंत दलीलें दे रही हैं। झूठ बोलकर जनता को गुमराह किया जा रहा है। पूंजिपतियों का कर्ज माफ कर, टैक्स में छूट देकर खजाने पर करोड़ों का बोझ कर दिया है। यदि पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू नहीं हुई तो संगठन के सभी एकजुट कर्मी वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सरकार को सबक सिखाएंगे। मंच के संरक्षक गंगा प्रसाद यादव ने कहाकि यदि मांगों को नजरअंदाज किया गया तो 28 जनवरी को जनपद मुख्यालय पर मशाल जुलूस निकाला जाएगा। छह से 12 फरवरी 2019 तक तहसील व जनपद स्तर पर हड़ताल किया जाएगा। धरने में ट्रेड यूनियन कौंसिल के शिवकुमार गुप्त, सुभाष यादव, अनिल ¨सह, अवधेश मणि, अनिल कुमार मिश्र, दीनानाथ उपाध्याय, बुधिराम चौधरी, वीपी ¨सह, मीरा भारती, इफ्तेखार अहमद, रमेश राय, जफीर अली करखी, दूबरनाथ, अभय प्रताप ¨सह के अलावा अन्य कर्मी मौजूद रहे।