बच्चों की कम उपस्थिति पर भड़के एसडीएम
सलोन (रायबरेली): परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी होती जा रही है। एमडीएम, डेस वितरण हो या फिर स्वेटर बच्चों की गलत सूचना डालकर मनमानी की जा रही है। मंगलवार को एसडीएम ने क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया, तो 40 प्रतिशत से भी कम उपस्थिति मिली। इस पर फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार की चेतावनी दी।
एसडीएम आशीष ¨सह ने क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बिजवलिया में करीब 11 बजे निरीक्षण किया। यहां पंजीकृत 72 बच्चों के सापेक्ष मात्र 37 ही मौजूद मिले। विद्यालय में मात्र दो अध्यापक अभिनव तिवारी व आशीष दीक्षित ही तैनात है। अभिनव तिवारी बीआरसी ट्रे¨नग में गए हुए थे। वहीं आशीष दीक्षित विद्यालय में पढ़ाते मिले। एसडीएम ने विद्यालय में महापुरुषों के चित्र के साथ उनकी जन्म तिथि व मृत्यु का भी उल्लेख करने और संक्षिप्त जीवन परिचय भी लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने रसोइया को भी सब्जी आदि में शुद्ध मसाला इस्तेमाल और साफ सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय केशवापुर का निरीक्षण किया। यहां पर भी 72 बच्चे पंजीकृत मिले। मौके पर 33 बच्चे ही मौजूद मिले। एसडीएम ने मौके पर बन रहे मिड-डे-मील भोजन दाल चावल को खुद खाकर उसकी गुणवत्ता का आकलन किया।
उन्होंने कक्षा 3 की छात्रा खुशी से 12 का पहाड़ा सुना। विद्यालय में बाउंड्रीवाल न होने पर मौजूद शिक्षक को प्रधान से सम्पर्क कर बाउंड्रीवाल बनाये जाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। बच्चों की कम उपस्थिति एक ¨चता का विषय है। विद्यालय में खाद्यान, बाउंड्रीवाल, महापुरुषों के संबंध में मौजूद शिक्षकों को निर्देशित किया गया है।
Posted By: Jagran