पुरानी पेंशन बहाली को हड़ताल की बनी रणनीति
जासं, आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश कर्मचारी शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को मेहता पार्क में हुई। इसमें छह फरवरी से 12 फरवरी तक प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। अध्यक्ष र¨वद्र प्रताप श्रीवास्तव ने कहा कि 25 अक्टूबर 2018 को होने वाली हड़ताल मुख्यमंत्री के निर्देश पर गठित कमेटी द्वारा समय की मांग करने के कारण स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब तक कमेटी द्वारा निर्णय नहीं लिया गया। कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय दिखाई दे रहा है। ऐसे में निर्णय लिया गया है कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए समस्त कर्मचारी छह फरवरी से हड़ताल पर रहेंगे। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अतुल ¨सह, अनीता, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अनिल तिवारी, हरिहर ¨सह, माध्यमिक शिक्षक संघ के शैलेश राय, मनोज राय, संजय पांडेय, बीके शर्मा आदि उपस्थित थे।
Posted By: Jagran