विद्यालयों में कराए गए कार्यों का मांगा विवरण
सीतापुर : बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवस्थापना...
सीतापुर : बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं की उपलब्धता के लिए पंचायती राज विभाग से कराए गए कार्यों का विवरण मांगा गया है। इसके लिए शिक्षा निदेशक की तरफ से उप शिक्षा निदेशक प्राइमरी अमरेंद्र ¨सह ने शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भी लिखा है। मालूम हो कि पूर्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संबंधित विद्यालय वार कार्यों की सूचना न देकर संकलित विवरण शिक्षा निदेशालय को भेज दिया था। चालू वर्ष में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 14वां वित्त आयोग, ग्राम निधि और जिला स्तर पर उपलब्ध अन्य मदों की धनराशि से अवस्थापना सुविधाओं के कार्य कराए गए हैं। इन कार्यों में अतिरिक्त कक्षा-कक्षों का निर्माण, बाउंड्रीवाल, गेट, शौचालय, पानी की व्यवस्था टैंक सहित, सबमर्सिबल पंप, इंटरलॉ¨कग टाइल्स व हैंडवाश की सुविधाएं और विद्युतीकरण जैसे कार्य शामिल हैं। इन कार्याें के संबंध में उप शिक्षा निदेशक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा है कि विद्यालय वार कराए गए कार्यों का अलग-अलग विवरण एक्सल फॉरमेट पर ई-मेल के माध्यम से 14 जनवरी तक हर हाल में उपलब्ध कराएं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि उप शिक्षा निदेशक के निर्देशों के क्रम में सभी क्षेत्रीय खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।