मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आल टीचर्स एंड एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षकों ने मंगलवार को डायट परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान अटेवा जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य के नेतृत्व में बांह पर काली पट्टी बांधकर नई पेंशन योजना का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन बहाली के लिए आवाज उठायी तथा नया वर्ष नही मनाया।...
जागरण संवाददाता, सोनभद्र : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आल टीचर्स एंड इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के बैनर तले शिक्षकों ने मंगलवार को डायट परिसर में प्रदर्शन किया। अटेवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य के नेतृत्व में बांह में काली पट्टी बांधकर पहुंचे शिक्षकों ने नई पेंशन योजना का विरोध किया। इसके साथ ही पुरानी पेंशन बहाली के लिए आवाज उठाते नया वर्ष न मनाने का निर्णय लिया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि देशभर के सभी शिक्षक, कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ ही हम सोनभद्र के शिक्षक व कर्मचारी भी सरकार द्वारा पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल न करने के कारण नया वर्ष नहीं मना रहे हैं। जब तक हमें हमारी पुरानी पेंशन नहीं मिल जाती तब तक हमें कोई भी खुशी नहीं है। नई पेंशन योजना के तहत जो भी शिक्षक/कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं उन्हें बहुत ही न्यूनतम वेतन मिल रहा। जिससे उनका गुजर बसर भी नहीं चल रहा है।प्रदेश अध्यक्ष अटेवा महिला प्रकोष्ठ रंजना ¨सह ने कहा कि जब तक सरकार हमें हमारी पुरानी पेंशन दे नहीं देती तब तक हम लोग नया वर्ष नहीं मनाएंगे। जिला मंत्री राधेश्याम पाल, अरुण त्रिपाठी ने कहा कि सरकार का शिक्षक व कर्मचारियों के प्रति नकारात्मक रवैया कतई उचित नहीं। प्रदर्शन करने वालों में सतीश यादव, सर्वेश तिवारी, उमा ¨सह, राजेश ¨सह, राजकुमार ¨सह, कमलेश जायसवाल, कमलेश यादव, प्रभाशंकर मिश्रा, राजेश कुमार, अभय त्रिपाठी, बीएन ¨सह, राजेश जायसवाल, राजेश वैश्य, राजकुमार उपाध्याय, अजंलि राय, कौशरजहां सिद्धिकी, सरिता सोनकर, धर्मशीला यादव, साधना सारंग, कामिनी ¨सह आदि लोग मौजूद थे।