विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने बनाये मॉडल
पवांसा ब्लाक न्याय पंचायतों के माध्यमिक विद्यालयों में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्यअतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मौजूद रहे।...
पवांसा: पवांसा ब्लाक न्याय पंचायतों के माध्यमिक विद्यालयों में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्यअतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मौजूद रहे। जिसमें अध्यापक और अध्यापिकाओं ने छात्र छात्राओं की सहायता से विज्ञान, गणित व निम्न भाषा से संबंधित मॉडल और चार्ट बनायें। विज्ञान प्रदर्शनी में न्याय पंचायत पवांसा के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बबैना, द्वितीय स्थान पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरवाली मढैया, तृतीय स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय लेहरा कमंग्गर ने प्राप्त किया। प्राथमिक विद्यालयों में प्रथम स्थान पर प्राथमिक विद्यालय धुरैटा, द्वितीय स्थान पर महोरा लखुपुरा तथा तृतीय स्थान प्राथमिक विद्यालय पवांसा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर एनपीआरसी फजलुर्रहमान, अवधेश प्रताप ¨सह राघव, शिखा गुप्ता, गंगा सहाय, पारूल राघव, अरशद, याकूब खां, मोहम्मद तारीक आदि रहे। संचालन वरिष्ठ सहायक ब्लॉक समन्वयक अमीर जहां तुर्की ने किया।