लखनऊ : प्राथमिक स्कूल को हैप्पी स्कूल बनाने की पहल
'नया सवेरा'
-स्मार्ट क्लास बनाने के लिए डेस्क-बेंच उपलब्ध कराई
-स्पोट्स क्लब का गठन कर खेल की सामग्री भी दी गई
लखनऊ । बाल चौपाल और इनर व्हील क्लब ऑफ लखनऊ की ओर से प्राथमिक विद्यालय सरैया सरोजिनी नगर ब्लॉक में शनिवार को नया सवेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय को हैप्पी स्कूल बनाने की पहल की गयी। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन बाल चौपाल संरक्षक अनूप मिश्रा अपूर्व और आईडबलूसी प्रगति की अध्यक्ष गरिमा वर्मा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत इनर व्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चैयरमैन मुख्य अतिथि शालिनी तलवार ने दीप प्रज्वलित करके की ।
इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया। विद्यालय में एक स्मार्ट क्लास बनाने के प्रयास में डेस्क -बेंच उपलब्ध करवायी गयी। बच्चों की खेल प्रतिभा को विकसित करने के उद्देश्य से स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया और बच्चों को बैट -बाल , फुटबॉल, बैटमिंटन, कैरम आदि खेल सामग्री भेंट की गयी। कार्यक्रम में बाल चौपाल की संरक्षिका रीना पाण्डेय और मधुरिमा बाजपेयी, कामिनी सावंत, निधि गुप्ता सहित इनर व्हील क्लब ऑफ लखनऊ प्रगति और बाल चौपाल के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। विद्यालय के मुख्य शिक्षक रविन्द्र सिंह व सुमन दुबे सहित समस्त शिक्षकों ने अथितियों का आभार व्यक्त किया।