बेसहारा पशुओं को विद्यालय में किया बंद, सड़क पर पढ़ाई
जागरण संवाददाता, जौनपुर : बर्बाद हो रही फसलों को देख किसानों का धैर्य जवाब देने लगा है। बुधवार को क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय नेवढ़िया के परिसर में बेसहारा पशुओं को बंद कर दिया। इन हालात में छात्र-छात्रओं को किसी तरह सड़क पर पढ़ाया गया। जबकि विद्यालय गेट पर ताला लगा होने से मध्याह्न् भोजन भी नहीं बन सका। नतीजतन, भूख से बच्चे बिलबिलाते रहे। वहीं, ताला खुलवाने का प्रयास कर रहे एक पुलिसकर्मी से ग्रामीणों ने हाथापाई कर नारेबाजी भी की।1सिकरारा क्षेत्र में झुंड में विचरण कर रहे बेसहारा पशु खेतों में पहुंचकर लहलहाती फसल को नष्ट कर रहे हैं। इन हालात में भीषण ठंड में रात भर जागकर किसान फसल की रखवाली कर रहे हैं। बावजूद इसके फसल को पशु बर्बाद कर रहे हैं।1हालात से आजिज ग्रामीणों ने विद्यालय का ताला तोड़कर करीब पांच दर्जन मवेशियों को हांक कर परिसर में बंद कर दिया। प्रधानाध्यापक संदीप प्रजापति ने उक्त पशुओं को विद्यालय परिसर में बंद नहीं करने को भी कहा। लेकिन ग्रामीण नहीं माने।1प्रधानाध्यापक ने घटना की सूचना विभागीय उच्चाधिकारियों को दी। विलंब से पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारी हालात के आगे बेबस दिखे। दोपहर करीब एक बजे थानाध्यक्ष सिकरारा धर्मेद्र पांडेय ने विद्यालय पहुंचकर समझाने और विद्यालय गेट पर जड़ा ताला खुलवाने का प्रयास किया तो उग्र ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान एक सिपाही से हाथापाई भी की गई। बहरहाल, आक्रोशित ग्रामीणों के सामने पुलिस असहाय नजर आई। इस बाबत एसडीएम सदर का कहना है कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।जागरण संवाददाता, जौनपुर : बर्बाद हो रही फसलों को देख किसानों का धैर्य जवाब देने लगा है। बुधवार को क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय नेवढ़िया के परिसर में बेसहारा पशुओं को बंद कर दिया। इन हालात में छात्र-छात्रओं को किसी तरह सड़क पर पढ़ाया गया। जबकि विद्यालय गेट पर ताला लगा होने से मध्याह्न् भोजन भी नहीं बन सका। नतीजतन, भूख से बच्चे बिलबिलाते रहे। वहीं, ताला खुलवाने का प्रयास कर रहे एक पुलिसकर्मी से ग्रामीणों ने हाथापाई कर नारेबाजी भी की।1सिकरारा क्षेत्र में झुंड में विचरण कर रहे बेसहारा पशु खेतों में पहुंचकर लहलहाती फसल को नष्ट कर रहे हैं। इन हालात में भीषण ठंड में रात भर जागकर किसान फसल की रखवाली कर रहे हैं। बावजूद इसके फसल को पशु बर्बाद कर रहे हैं।1हालात से आजिज ग्रामीणों ने विद्यालय का ताला तोड़कर करीब पांच दर्जन मवेशियों को हांक कर परिसर में बंद कर दिया। प्रधानाध्यापक संदीप प्रजापति ने उक्त पशुओं को विद्यालय परिसर में बंद नहीं करने को भी कहा। लेकिन ग्रामीण नहीं माने।1प्रधानाध्यापक ने घटना की सूचना विभागीय उच्चाधिकारियों को दी। विलंब से पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारी हालात के आगे बेबस दिखे। दोपहर करीब एक बजे थानाध्यक्ष सिकरारा धर्मेद्र पांडेय ने विद्यालय पहुंचकर समझाने और विद्यालय गेट पर जड़ा ताला खुलवाने का प्रयास किया तो उग्र ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान एक सिपाही से हाथापाई भी की गई। बहरहाल, आक्रोशित ग्रामीणों के सामने पुलिस असहाय नजर आई। इस बाबत एसडीएम सदर का कहना है कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।जाैनपुर: सिकरारा के नेवढ़िया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में किसानों द्वारा बंद किए गए बेसहारा पशु।जाैनपुर: सिकरारा के नेवढ़िया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पशु बंद होने के कारण खेत में लगी कक्षा।