डीसी बालिका को प्रतिकूल प्रविष्टि, तीन बीईओ को चेतावनी
रायबरेली : कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। डीएम...
रायबरेली : कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने कार्य के प्रति उदासीनता बरतने पर डीसी बालिका को प्रतिकूल प्रविष्टि दी। वहीं नदारद रहे बीईओ को चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश बीएसए को दिए। साथ ही लर्निग आउटकम पर कार्य, शिक्षकों के नियमित अवकाश और नियमित प्रार्थना इमेज को एप पर भेजने के कड़ाई से पालन करने को कहा।
डीएम संजय कुमार खत्री ने कहा कि किसी भी कीमत पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए पूरे प्रयास करे। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी छतोह, डीह उपस्थित न होने और राही को पीटीएम की मी¨टग की जानकारी न दे पाने पर स्पष्टीकरण मांगा है। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अनिल तिवारी को कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में चयन प्रक्रिया पूरी न होने पर कड़ी चेतावनी देते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिए। वहीं बीईओ लालगंज सुरेश कुमार ¨सह, महराजगंज लालमणि राम, सरेनी रमेश कुमार, खीरों रवि कुमार, डलमऊ विश्वनाथ प्रजापति और अमावां के वीरेंद्र कनौजिया को शिक्षा गुणवत्ता में किए गए विशेष प्रयासों की सराहना भी की।