हमारे सरकारी स्कूलों में भी बच्चे बोलें...जय हिन्द, जय भारत
- गुजरात में लागू की गई है व्यवस्था, एबीवीपी ने प्रदेश में लागू करने की उठाई मांग
हिन्दुस्तान, लखनऊ। कार्यालय संवाददाता
गुजरात में बच्चे अटेंडेंस के समय 'यस सर' या 'प्रेजेंट सर' की जगह 'जय हिंद' या 'जय भारत' कहा रहे हैं। इसके लिए बकायदा शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है। इस व्यवस्था को अब प्रदेश के स्कूलों में भी लागू कराने जाने की मांग उठा रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) अवध प्रांत की ओर से बुधवार को उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को एक लिखित ज्ञापन सौंपा गया है।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश द्विवेदी ने बताया कि एबीवीपी के 64वें राष्ट्रीय अधिवेशन में प्राध्यापक यशवन्तराव केलकर, शिक्षक संदीप जोशी के सुझाव पर कक्षा में हाजिरी भरवाने के लिए विद्यालयों में 'यस सर' या 'प्रेजेंट सर' के स्थान पर जय हिन्द, जय भारत का बोलने का सुझाव रखा। जिसे वहां की सरकार ने स्वीकार किया। बच्चों में राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ाना और बचपन से ही देश भक्ति पैदा करने के लिए यह व्यवस्था कारगर है। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष डॉ. राकेश द्विवेदी, प्रांत मंत्री राहुल वाल्मीकि, राज्य विश्वविद्यालय प्रमुख अवध प्रांत विवेक सिंह मोनू समेत अन्य मौजूद रहे।