सिद्धार्थनगर : कंपोजिट ग्रान्ट का प्रयोग विद्यालय में ही करें: बीईओ
सिद्धार्थनगर : ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर गुरुवार को कम्पोजिट ग्रान्ट से सम्बंधित जानकारी के लिए सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र त्रिपाठी ने कम्पोजिट स्कूल ग्रान्ट हेतु बजट एवं निर्देशों से शिक्षकों को अवगत कराते हुए जरूरी निर्देश दिया।
बैठक में जिला समन्वयक एमडीएम धर्म प्रकाश श्रीवास्तव और जिला समन्वयक निर्माण रितेश श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालयों में स्टॉक पंजिका, निरीक्षण पंजिका, उपस्थिति पंजिका, एमडीएम पंजिका सहित विभिन्न विद्यालयी व वित्तीय अभिलेखों के रखरखाव व ससमय अपडेट रखने हेतु निर्देशित किया गया। विद्यालय में स्थाई और अस्थाई सामग्रियों का विवरण अंकित करने के लिए अलग अलग स्टॉक पंजिका बनाई जाए। विद्यालय प्रबन्ध समिति की नियमित बैठक कराते हुए विद्यालय की मूलभूत आवश्यकताओं के सम्बन्ध में प्रस्ताव रखे जाएं। विद्यालय में स्वच्छता सामग्री, पेंटिंग कार्य, फर्स्ट एड बॉक्स आदि के क्रय और निष्क्रिय स्कूल उपकरणों को बदलने, विद्यालय के ब्लैक बोर्ड एवं हरी पट्टी की प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत एवं रंगाई पुताई कराने हेतु कम्पोजिट ग्रान्ट के उपयोग का प्रस्ताव विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में रखा जाय। विद्यालयों को प्राप्त धनराशि का उपयोग एवं समुचित लेखांकन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में सह समन्वयक शैलेन्द्र मिश्र, अंशुमान ¨सह, राजेश ¨सह, कलीमुल्लाह, अम्ब्रीश श्रीवास्तव, मोहीउद्दीन, शब्बीर अनवर, जग्गल प्रसाद, रामसेवक, विजय चौधरी, सेराज अहमद, केशव मणि, नगमा बानो,अब्दुल अजीज, रंजना निरंजन, आराधना चौधरी, साधुसरण , अभिषेक यादव, महेश कुमार, विद्या भारती, बुद्धिराम, श्वेता कौशल, आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।