बच्चों को तराशने का कार्य करें शिक्षक
महराजगंज: शिक्षा के विकास में शिक्षक व अभिभावक सभी की भूमिका अहम है। शिक्षक बच्चों की क्षमता को जान उन्हें तराशने का कार्य करें, वहीं अभिभावक भी बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेज अपना सहयोग प्रदान करें। यह बातें मंगलवार को सिसवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर एकडंगा में स्मार्ट क्लास का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए डायट प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी ने कही। उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास की सुविधा होने से बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से सुविधाजनक तरीके से शिक्षा दी जाएगी। प्रशिक्षण प्रभारी रामवीर ¨सह ने कहा कि शिक्षक बच्चों में बेहतर संस्कार विकसित करें। डायट प्रवक्ता अखिलेश वर्मा, सह समन्वयक अरूण कुमार, हुमैरा सिद्दीकी, श्रीराम शाही, रमेशचंद्र चौरसिया, गजेंद्र ¨सह ने अपने विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ¨सह, बेचू मद्धेशिया, रामाज्ञा चौसिया, रामसनेही, कमलेश चौरसिया, अर¨वद, विनोद कुमार, अवधेश यादव, विनेश कुमार, अनीता आदि मौजूद रहे।
Posted By: Jagran