महराजगंज : मनोरंजन व खेल से सीखा रहे गणित पढ़ाने का तरीका
महराजगंज: ग्रेडेड लर्निग ट्रे¨नग के तीसरे दिन बीआरसी सदर में प्रशिक्षण के दौरान मनोरंजन और खेल से गणित पढ़ाने का तरीका शिक्षकों को बताया गया। गणित परीक्षण के लिए बच्चों को उनके पूर्व ज्ञान के आधार पर उन्हें घटाना, भाग, 10 से 99 तक की संख्या एवं एक से नौ तक के अंकों के ज्ञान के आधार पर समूहों या वर्गों में बांटना सिखाया गया। इस दौरान प्रशिक्षक प्रीती निरंजन द्वारा'तीर बनाएं तीन'बाल कविता को क्रियात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया। इसे सीख कर शिक्षकों द्वारा इस कविता के माध्यम से बच्चों को स्कूल में ज्यादा सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रशिक्षक कैलाश कुमार, राकेश कुमार, सत्येंद्र मिश्र आदि ने तिलियों की सहायता से दहाई और इकाई की संख्या को बनाना सिखाया। जबकि मध्यांतर के उपरांत छोटे-छोटे समूहों में बांटकर रोचक तरीके से गणितीय विधियों को समझाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ओपी तिवारी एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के समन्वयक रंजीत वर्मा ने आज के प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुए शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। रियाज अहमद खान ने प्रशिक्षण से बच्चों को मिलने वाले लाभ को बताया। कहा कि इसके जरिये कमजोर बच्चों के भी मानसिक स्तर को सुधारा जाएगा।
प्रशिक्षण में डीआरपी सत्य प्रकाश वर्मा, निधि शर्मा, सरिता, शिखा, शेफाली, गौरव, जया, अकांक्षा गुप्ता, दीप्ति, रणंजय ¨सह आदि सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे।