स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने फिर भेजी फर्जी शिक्षकों की सीडी
जागरण संवाददाता, कौशांबी : डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की डिग्री पर जिले में नौकरी करने वा...
जागरण संवाददाता, कौशांबी : डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की डिग्री पर जिले में नौकरी करने वाले शिक्षकों की डिग्री की जांच के बाद स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) ने दूसरी बार जिले में सूची भेजी है। शिक्षकों बीच एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है। अधिकारियों की मानें तो सीडी में करीब एक दर्जन से अधिक शिक्षकों के नाम शामिल हैं। इन सभी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा।
आगरा विश्वविद्यालय की वर्ष 2004-5 में बड़ी मात्रा में फर्जी डिग्री बनाई गई थी। इसके साथ ही कुछ लोगों ने मनमाने तरीके से अंक पत्र में बदलाव कर लिया और इसके प्रयोग से पूरे प्रदेश में करीब चार हजार से अधिक लोगों के शिक्षा विभाग में नौकरी कर ली। मामला शासन के संज्ञान में आया तो इसको लेकर सरकार ने एसआइटी को जांच सौंपी दी। एसआइटी करीब तीन साल से इस मामले की पड़ताल कर रही है। एक साल पहले एसआइटी ने जिले में एक सीडी भेजी थी। जिसमें 17 शिक्षकों के दस्तावेज फर्जी होने की बात कही गई थी। विभाग ने सीडी का मिलान करते हुए शिक्षकों को नोटिस दिया। शिक्षकों की ओर से नोटिस का जवाब दिया गया। शिक्षा विभाग ने बेसिक शिक्षा परिषद के माध्यम से जवाब एसआइटी को भेज दिया। शिक्षकों के जवाब को लेकर एसआइटी ने दोबारा जांच की। इसके बाद दूसरी सीडी तैयार करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग को भेजी है। करीब एक सप्ताह पहले सीडी विभाग को मिली है। इसको लेकर विभाग ने पूर्व में भेजी गई सीडी और दूसरी सीडी में शामिल नामों को मिलान किया जा रहा है। जैसे ही नामों का मिलान पूरा होगा। शिक्षकों को नोटिस जारी कर दिया जाएगा। एक सीडी मिली है। इसकी जांच हो रही है। जांच के बाद जो भी शिक्षक फर्जी मिलेंगे। उनके खिलाफ नोटिस जारी कर विभाग को लिखा जाएगा।
- अर¨वद कुमार, बीएसए कौशांबी।