नवीनीकरण और मानदेय के लिए प्रेरकों ने भरी हुंकार
महराजगंज : नवीनीकरण व 40 माह से बकाये मानदेय भुगतान की मांग को लेकर प्रेरकों ने आंदोलन की हुंकार भरते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। शासन-प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपकर मांगों को पूरा करने के लिए आवाज बुलंद की। प्रेरकों ने कहा कि वे शासन की मंशा के अनुसार साक्षर भारत मिशन में बेहतरीन कार्य किए हैं, जिससे भारत की साक्षरता दर बहुत तेजी से बढ़ी है। इसके साथ ही साथ बीएलओ, बालगणना, जाति गणना, तथा आर्थिक गणना का कार्य भी करते हैं, लेकिन शासन के निरंकुशता के कारण लाखों प्रेरक परिवार भूखमरी के कगार पर हैं। ऐसी स्थिति में शीघ्र ही मानदेय का भुगतान किया जाए और नवीनीकरण का कार्य पूरा किया जाए।
इस दौरान मृत्युंजय पांडेय, वेद प्रकाश, शशिकला पटेल, पूनम राणा, हेमंत कुमार पांडेय, धीरज उपाध्याय, बबलू प्रजापति, अर¨वद कुमार, अविनाश पटेल, वरूण कुमार आदि उपस्थित रहे।