फर्जी शिक्षक-शिक्षिकाओं की संशोधित सूची आई
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में शैक्षिक प्रमाण पत्रों संबंधी सत्यता की एसआइटी जांच कर रही।...
बदायूं : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में शैक्षिक प्रमाण पत्रों संबंधी सत्यता को लेकर एसआइटी ने बेसिक शिक्षा विभाग को शिक्षक-शिक्षिकाओं की संशोधित सूची भेजी है। पहली सूची में एसआइटी की ओर से प्राप्त सूची के आधार पर जिले में दर्जनों फर्जी शिक्षक-शिक्षिकाओं को चिह्नित किया था। जिले में करीब सौ शिक्षक-शिक्षिकाओं के फर्जी होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। पड़ताल की गई तो इनमें से बहुत से शिक्षकों के अन्य जिलों में स्थानांतरित हो गए। अब एसआइटी की ओर से फर्जी शिक्षक-शिक्षिकाओं की नई सूची मुहैया कराई गई है। जिसके आधार पर जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी।
आरोप था कि जिले के बहुत से शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आगरा विश्वविद्यालय से फर्जी प्रमाण पत्र बनवाए हैं। शिक्षक भर्ती के बाद शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराने के लिए विश्वविद्यालय भेजा तो विभाग हैरत में पड़ गया। बहुत से शिक्षक-शिक्षिकाओं के शैक्षिक प्रमाण पत्र व विश्वविद्यालय के रिकार्ड का मिलान नहीं हुआ। तो कइयों के प्रमाण पत्रों में नंबर बढ़े हुए थे। मामला शासन तक गया तो जांच शुरू हो गई है। तकरीबन एक वर्ष पूर्व एसआइटी ने बेसिक शिक्षा विभाग को सूची सौंपी। पड़ताल की गई तो इन फर्जी शिक्षक-शिक्षिकाओं पर कार्रवाई तय मानी जा रही थी, लेकिन शिक्षकों के कोर्ट की शरण में जाने की वजह से विभागीय कार्रवाई नहीं हो सकी। सूत्रों के अनुसार जांच पूरी होने तक इन शिक्षकों का वेतन जारी करने का निर्देश दिया गया। उसके बाद शासन स्तर से ही मामले को लेकर ढील दे दी गई। अब एसआइटी ने एक बार फिर फर्जी शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची भेजी है। जल्द ही छटनी शुरू होगी।
वर्जन..
आगरा विश्वविद्यालय संबंध जांच के बाद एसआइटी की ओर से शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची सीडी में मुहैया कराई गई है। जल्द ही छटनी शुरू की जाएगी और शासन के निर्देशानुसार अग्रिम कार्रवाई होगी।
- रामपाल ¨सह राजपूत, बीएसए