शिक्षा से बालिकाओं के जीवन में आएगा बदलाव
जासं,प्रयागराज: बालिका सशक्तिकरण शिक्षा एवं प्रशिक्षण के जरिए बालिकाओं के जीवन में बदलाव आएगा। यह बातें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की प}ी एवं दंत चिकित्सक डॉ.नीता सिंह ने शुक्रवार को शहर पश्चिमी विधानसभा के प्रोजेक्ट ‘नन्हीं कली’ के शुभारंभ अवसर पर कहीं।
नांदी फाउंडेशन की यूपी हेड सुनीता शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम देश के 10 राज्यों में चलाया जा रहा है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा के जरिए बेसिक गणित और अंग्रेजी की शिक्षा दी जाती है। शहर पश्चिमी में 125 से ज्यादा प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय का चयन किया गया है। इन विद्यालयों में कक्षा एक से 10 तक की गरीब एवं कमजोर बालिकाओं को विभिन्न विषयों में दो घंटे ट्यूशन दिया जाएगा। बालिकाओं को एक किट भी दी जाएगी। म¨हद्रा एंड म¨हद्रा की सीएसआर हेड रुपाली जलोटा ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के जरिए समाज को विकसित करने के मकसद से स्वास्थ्यमंत्री ने इस प्रोजेक्ट को शहर पश्चिमी में शुरू करने की पहल की। डॉ.नीता ने अंजलि पाल, साजिया, वहीदा शेख, समा सलोनी, सुकन्या गुप्ता, अर्पिता दिलकश, प्रिया, अर्चना, आंचल, सायबा को बैग एवं टैबलेट देकर प्रोत्साहित किया।