सिद्धार्थनगर : चार शिक्षक निलंबित, एक दर्जन का वेतन बाधित
सिद्धार्थनगर : परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण में मिली खामियों पर बीएसए ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए चार शिक्षकों को निलंबित कर दिया वहीं एक दर्जन शिक्षकों व शिक्षामित्रों का वेतन रोकने की कार्रवाई की।
गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी राम ¨सह पूर्वान्ह 9.10 बजे अंग्रेजी माध्यम से संचालित प्राथमिक विद्यालय थरौली पहुंचे। यहां प्रधानाध्यापिका कंचन मिश्रा अनुपस्थित मिली। परिसर गंदा होने व स्वटेर वितरण में गुणवत्ता की अनदेखी करने के आरोप में वेतन अवरुद्ध कर दिया। सहायक अध्यापक अजय शुक्ला के मेडिकल पर होने के बावजूद कोई जानकारी न होने, देर से पहुंचने वाले सहायक अध्यापक पवन मिश्र का एक दिन का वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश बीएसए ने जारी किया है। गैरहाजिर शिक्षा मित्र साधना देवी, कृष्ण कुमार, पूनम पांडेय का मानदेय अवरुद्ध कर दिया गया। उसके बाद बीएसए द्वारा प्राथमिक विद्यालय दतरंगवा का निरीक्षण किया गया। यहां नामांकित 167 के सापेक्ष मात्र 22 बच्चे उपस्थित मिले। लगातार निरीक्षणों में गैर हाजिर पाए जाने, परिसर गंदा मिलने व नामांकन के सापेक्ष कम उपस्थिति पर प्रधानाध्यापक शशिकला ¨सह को निलंबित कर दिया, जबकि अनुपस्थित सहायक अध्यापक आरती शुक्ला का एक दिन का वेतन बाधित करने की कार्रवाई की गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय दतरंगवा में पूर्व में हुए निरीक्षणों में गैरहाजिर पाए जाने, 108 के सापेक्ष 8 बच्चों की उपस्थिति के आरोप में प्रधानाध्यापिका मीरा देवी को निलम्बित कर दिया जबकि निरीक्षण के समय देर से पहुंची सहायक अध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीएसए द्वारा यहां प्रार्थना भी कराया गया। इसके बाद निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय विनैका बंद मिलने पर प्रधानाध्यापक उमेश चन्द्र को निलंबित कर शिक्षा मित्र हरिकेश व
शशिबाला का एक दिन का वेतन रोक दिया गया। प्रा.वि.विशुनपुर नवीन के निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षा मित्र राजकुमार व कमलावती का मानदेय रोकते हुए प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जोगिया विकास क्षेत्र के प्रा.वि. जोगिया में 147 के सापेक्ष 68 बच्चे, कक्षाकक्ष के बाहर पढ़ाई करने पर प्रभारी अंशू राय से स्पष्टीकरण मांगा है। प्रावि कड़जहवा में 102 के सापेक्ष 10 बच्चे उपस्थित पाए जाने व अनुपस्थित रहने पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका मृणालिनी का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। प्रा.वि. मेचुका में 141 के सापेक्ष 30 बच्चे मिले। सहायक अध्यापक प्रतिमा राय की अनुपस्थिति पर एक दिन का वेतन काटने के साथ ही 26 दिसंबर से लगातार गैरहाजिर चल रही शिक्षिका दीप्ति को निलंबित कर दिया है। बीएसए ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति समय से सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।